12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में घना कोहरा व तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड

जामताड़ा. जिले भर में शुक्रवार अहले सुबह से घना कोहरा छाये रहा. करीब 10 बजे तक जनजीवन को प्रभावित किया.

संवाददाता, जामताड़ा. जिले भर में शुक्रवार अहले सुबह से घना कोहरा छाये रहा. करीब 10 बजे तक जनजीवन को प्रभावित किया. कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास हुआ. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बढ़ते ठंड को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दृश्यता कम रहने की वजह से आवागमन प्रभावित रहा. तापमान में अचानक आई गिरावट ने आमजन को परेशानी में डाल दिया है. सुबह बाजारों में रौनक कम देखी गयी और लोग धूप का इंतजार करते रहे. कोहरे और शीतलहर का सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में महसूस किया गया. जामताड़ा, करमाटांड़, नारायणपुर सहित अन्य प्रखंडों में लोग ठंड से बचने के लिए सुबह से ही अलाव जलाकर तापते नजर आए. कई ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ठंड से राहत के लिए आवश्यक व्यवस्था जैसे अलाव, कंबर का वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था की मांग की है. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरा और शीतलहर का प्रभाव जारी रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel