प्रतिनिधि, मिहिजाम. सृजन पब्लिक स्कूल मिहिजाम में वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मानव विकास एवं भारतीय इतिहास पर विद्यार्थियों ने मानव सभ्यता के विभिन्न कालखंडों को नाट्य और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार व थाना प्रभारी मिहिजाम विवेकानंद दुबे विशिष्ट अतिथि थे. स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया. अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास अनुशासन और रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष सविता तिवारी ने की. उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और कौशल को प्रोत्साहित करना था. प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय इतिहास और संस्कृति को प्रभावित ढंग से उजागर किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सीमा तिवारी, उप प्राचार्य राखी सिंह, मंच संचालिका अविनाश कौर, अर्पिता बनर्जी, श्वेता ओझा, रितु मेहता, नीतू साव, रिंपा विश्वास, सविता पाल, महिमा दास, एंजेल दास व शिक्षक सुब्रदीप साद्य ने आयोजन को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

