प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के भीठरा गांव में शनिवार की सुबह दर्दनाक घटना सामने आई, जब गांव के सिरा तालाब के पास बनी पुलिया के नीचे एक युवक का शव बरामद हुआ. शव की पहचान गांव के कुटला उर्फ तस्लीम अंसारी ( 37 वर्ष) के रूप में हुई है. यह खबर जैसे ही गांव में फैली, भारी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सबसे पहले कुछ लोगों की नजर पुल के किनारे शव पर पड़ी. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद वे भी रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. करमाटांड़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. शव की स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हालांकि, घटना के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. हर पहलू को गंभीरता से खंगाला जा रहा है. इधर, अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. लोग घटना को लेकर अलग-अलग आशंकाएं जता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तस्लीम अंसारी अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे. क्या कहते हैं थाना प्रभारी मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं, जल्द ही सच्चाई सामने लाई जायीगी. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. – चंदन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, करमाटांड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

