जामताड़ा. जेइपी ओर से स्कूल रूआर (बैक टू स्कूल कैंपेन) 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया. वहीं दो जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीसी ने कहा स्कूल रूआर 2025 (बैक टू स्कूल अभियान) अभियान (21 अप्रैल से 10 मई 2025) का उद्देश्य विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना तथा ड्रापआउट बच्चों/आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. कहा कि 25 अप्रैल से स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम होंगे. कहा बिना शिक्षा के दुनिया में कुछ नहीं कर सकते हैं, स्कूल रूआर के तहत 5-18 आयु वर्ग जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें पुनः विद्यालय लाना है. बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएं, इसके लिए विशेष पहल करने की जरूरत है. विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता का भी विशेष तौर पर ध्यान दें. कहा हम सभी को मिलकर ड्रॉप आउट को कम करने प्रयास करने होंगे. एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे, विद्यालय में नामांकन हो एवं सब की उपस्थिति विद्यालय में रहे, इसके लिए जरूरी आगामी 25 अप्रैल से 10 मई तक विद्यालय स्तरीय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्याप्त कदम उठाएं. डीसी ने कहा आजकल सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से ज्यादा जुड़े हैं. हमें उन्हें समाज से पुनः जोड़ने की आवश्कता है. अभिभावकों को भी इसे समझना होगा कि मोबाइल और इंटरनेट के कारण बच्चों के न सिर्फ बचपन खराब हो रहे हैं, बल्कि इंटरनेट पर दिन-ब-दिन बढ़ती निर्भरता के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्या भी देखने को मिलता है. वहीं पीपीटी एवं वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से चलने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

