केंद्र व राज्य का खाद्यान्न लेने के लिए अलग- अलग एप में लगाना पड़ता है अंगूठा संवाददाता, जामताड़ा. जिले के कार्डधारक खाद्यान्न लेने के लिए पीडीएस दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं. तीन-चार घंटे इंतजार करने के बाद भी लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं व बुजुर्ग लोग होते हैं. गौरतलब है कि एक सितंबर से पीडीएस दुकानों में नयी व्यवस्था स्मार्ट पीडीएस योजना लागू की गयी है. इसके तहत एनएफएसए मद का खाद्यान्न अब पीडीएस के ई-पॉश मशीन के स्मार्ट पीडीएस एप से मिल रहा है, पर इस नयी व्यवस्था और सर्वर की समस्या से राशन वितरण की रफ्तार थम गयी है. डीलरों व लाभुकों का टेंशन बढ़ गया है. लाभुक घंटों इंतजार के बाद बगैर अनाज लिए बैरंग लौट जा रहे हैं. दो दिनों में पूरा खाद्यान्न व धोती-साड़ी ले पा रहे है. दुकानों में अनाज पहुंचने के बाद लाभुकों के बीच अनाज का वितरण सुस्त गति से हो रहा है. सर्वर की समस्या और नयी व्यवस्था से पीडीएस डीलर और लाभुक दोनों परेशान हैं. डीलरों का कहना है कि स्मार्ट पीडीएस योजना तो लागू कर दिया गया है, पर अभी तक 2जी ई-पॉश मशीन से ही राशन वितरण हो रहा है. 5जी के जमाने में 2जी मशीन से राशन वितरण करना भारी मुश्किल काम है. लाभुक ज्यादा देर दुकान में बैठना नहीं चाहते है. नेटवर्क की समस्या के कारण हमेशा लाभुक उन्हें खरी-खोटी सुना जाते हैं. एक सितंबर से नयी व्यवस्था लागू होने के कारण तीन-चार दिन पीडीएस डीलर खुद परेशान रहे. लॉगइन करने से लेकर वितरण करने में कई तरह की परेशानी सामने आई. राशन वितरण के लिए ई-पॉश मशीन में अब दो एप : सितंबर से पीडीएस डीलरों के यहां जो ई पॉश मशीन है उसमें दो तरह के एप से राशन का वितरण होगा. स्मार्ट पीडीएस एप से गुलाबी व पीला कार्ड को एनएफएसए मद का गेहूं, चावल मिलेगा. वहीं, चना दाल, नमक, ग्रीन चावल और साड़ी-धोती का वितरण झारखंड पीडीएस एप से होगा. इसके पहले झारखंड पीडीएस एप से ही सभी प्रकार की सामग्री का वितरण होता था. अभी शहर से लेकर गांवो में त्योहार का महीना चल रहा है. अनाज लेने के लिए पीडीएस दुकानों में हर दिन भीड़ लग रही है. क्या कहते हैं डीएसओ स्मार्ट पीडीएस एप से अनाज वितरण में थोड़ी परेशानी हो रही है. नेटवर्क की भी समस्या है. सभी बिंदुओं पर वीडियाे कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेट की मीटिंग में रखी गयी है. अनाज वितरण में तेजी आए, इसके लिए विभाग प्रयासरत है. – क्यूम अंसारी, डीएसओ, जामताड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

