7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेली आइसीयू की सुविधा

जिले के सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेली आइसीयू की सुविधा

– प्रथम फेज में राज्य के बड़े अस्पतालों में ट्रायल के रूप में शुरू होगी सुविधा – दूसरे फेज में जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू करने का है लक्ष्य उमेश कुमार, जामताड़ा: जिले के सदर अस्पताल में जल्द ही टेली आईसीयू की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके अंतर्गत राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर, अन्य सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों का इलाज कर सकेंगे. राज्य में इसकी शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी. पहले चरण में मेडिकल कॉलेजों और राज्य के बड़े अस्पतालों को ट्रायल के रूप में इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. दूसरे चरण में जिला अस्पतालों को टेली आईसीयू सेवा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों या दुर्घटनाओं के कारण गंभीर अवस्था में मरीज आते रहते हैं. इन्हें आईसीयू में भर्ती तो कर लिया जाता है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण सामान्य डॉक्टर ही इनका इलाज करते हैं और फिर उन्हें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल या रिम्स रेफर कर दिया जाता है. इससे समय पर समुचित इलाज न मिल पाने के कारण कई मरीजों की मृत्यु हो जाती है. वहीं, कई गरीब मरीज रिम्स तक जाने की स्थिति में नहीं होते और उन्हें मजबूरी में जिला अस्पताल में ही इलाज कराना पड़ता है. हाल ही में प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के अधीक्षक से बात कर इस योजना की जानकारी दी है. उन्होंने तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि रिम्स में ट्रायल के बाद अन्य जिलों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. इस सेवा से सदर अस्पताल सहित सीएचसी अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा और इसके लिए संबंधित अस्पतालों को आवश्यक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वीडियो कॉल से जुड़े एक्सपर्ट डॉक्टर देंगे इलाज की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने एक वैकल्पिक व्यवस्था निकाली है, जिससे गरीब मरीजों को उनके ही स्थान पर इलाज मिल सके. इसके अंतर्गत हर अस्पताल में वीडियो कैमरा और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जब भी आवश्यकता होगी, मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से उस अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क कर सकेंगे जहां ये उपलब्ध हैं. विशेषज्ञ डॉक्टर अपने मोबाइल या अस्पताल की वीडियो कॉल सुविधा के माध्यम से मरीज के इलाज की सलाह दे सकेंगे. इतना ही नहीं, आकस्मिक स्थिति में यदि डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध न हों और उनसे संबंधित मरीज पहुंच जाए, तो वे अपने घर से ही मोबाइल के माध्यम से तत्काल सुझाव देकर इलाज करा सकेंगे. क्या कहते हैं सिविल सर्जन टेली आइसीयू को लेकर विभाग से पिछले दिनों चर्चा हुई है. यह सुविधा प्रथम फेज में बड़े अस्पतालों में ट्रायल के रूप में शुरू होगी. जिसके बाद जिला अस्पताल में भी यह सुविधा मिलेगी. ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करा सकें. डॉ आनंद मोहन सोरेन, सीएस, जामताड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel