9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेट अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

संवाददाता, जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त रवि आनंद को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट ) की अनिवार्यता संबंधी आदेश के विरोध में दिया गया. संघ का कहना है कि यह आदेश शिक्षकों के हितों के खिलाफ है और विशेष रूप से वर्ष 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों की नौकरी पर संकट उत्पन्न कर रहा है. संघ ने पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन, याचिका और आंदोलन के माध्यम से देशभर के शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक अभियान चलाने का संकल्प लिया है. संघ के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से झारखंड के लगभग 35,000 शिक्षकों सहित देशभर के लाखों शिक्षकों की नौकरी संकट में है, जबकि शिक्षक लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा के साथ-साथ सेवाकालीन प्रशिक्षण, बी टी, बी एड इत्यादि उत्तीर्ण हुए हैं और अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश हास्यास्पद है. जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष ने कहा कि संघ उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री के संज्ञान में दे रही है. संघ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर न्याय की मांग भी करने जा रही है. जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि 20 सितंबर 2025 को महामहिम राज्यपाल, झारखंड को ज्ञापन सौंपते हुए राजभवन का घेराव कर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम और प्रवक्ता दिनेश करमाली ने कहा कि समय और परिस्थिति भले ही प्रतिकूल हो, परंतु शिक्षक साथियों की चट्टानी एकता और संघर्ष से न्याय सुनिश्चित होगा. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि राकेश कांत रौशन, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अमरनाथ दास, सुधीर कुमार,राज्य प्रतिनिधि विद्या सागर, रंजीत कुमार, दुर्गेश कुमार दूबे, मनोज कुमार राम,परिमल कुमार मंडल,राधा विनोद मंडल, परमानन्द मरांडी, जितेन्द्र भगत, शिवपूजन शर्मा, रंजीत कुमार, सुधीर दास, सैय्यद इमाम, अदैत्य मंडल, श्याम नंदन किशोर,नागेश्वर पंडित, सुरेश चौधरी, उदय नारायण प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा,नवीन कुमार, राम किशोर मुर्मू, रंजन कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel