जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के प्रतिनिधि ने डीसी रवि आनंद से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर डीसी ने शिक्षा की स्थिति के बारे में संघ से जानकारी प्राप्त की. सलाह दी कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ जामताड़ा जिला शिक्षा के क्षेत्र में और कैसे बेहतर हो, इसके लिए सभी को कार्य करना है. शिक्षक प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के साथ प्रोन्नति सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी बातचीत की. प्रतिनिधि मंडल में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ संताल परगना के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार, जिला महासचिव हरि प्रसाद राम, संगठन मंत्री द्वारिका राम, संजय सिंह, मुकेश कुमार, अमरनाथ दास, अरुण कुमार चांद, परिमल मंडल, दिनेश करमाली आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है