संवाददाता, जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेश्वर घोष ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, सक्रियता और शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. संघ ने संकल्प लिया कि शिक्षकों के सम्मान की रक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. शिक्षकों ने निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने और विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाने के लिए विभागीय निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया. चर्चा की कि जामताड़ा जिले में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नये आचार्यों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मौके पर जिला महासचिव हरि प्रसाद राम, प्रमंडलीय प्रदेश उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार, संगठन मंत्री द्वारिका राम, उपाध्यक्ष राकेश कान्त रौशन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

