11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक संघ ने शिक्षक रामचंद्र को किया सम्मानित

जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

संवाददाता, जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, पिपराटांड के सेवानिवृत्त शिक्षक रामचन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया. बतौर अतिथि अजप्टा के प्रदेश उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने सेवानिवृत्त शिक्षक रामचन्द्र सिंह के स्वच्छ चरित्र, कर्त्तव्यनिष्ठा, समयपालन और समर्पण की सराहना की. विशिष्ट अतिथि महेश्वर घोष ने उन्हें एक उत्कृष्ट शिक्षक के साथ-साथ एक प्रभावी संगठनकर्ता बताया. संघ के जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि शिक्षकों का कार्य केवल सरकारी सेवा निभाना भर नहीं होता, बल्कि यह त्याग, तपस्या और समर्पण का आजीवन व्रत है. शिक्षक विद्यासागर ने कहा कि अपने 22 वर्षों के सेवाकाल में रामचन्द्र सिंह ने कभी अपने कार्य में कोताही नहीं बरती. वे सदैव बच्चों की बेहतरी के लिए सक्रिय रहे और उनकी कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं सेवानिवृत शिक्षक दाउद अंसारी, जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम, हरे कृष्ण सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर शिक्षक राकेश कान्त रौशन, विजय कुमार, राजेश सिन्हा, मुकेश कुमार, अमरनाथ दास, संजय कुमार, जितेन्द्र भगत, एस.एम. इमाम, चन्द्रशेखर सिंह, धर्मवीर भारती, अभिलाष महतो, सर्वेश्वर दर्वे, अशोक कुमार, कल्याणी राय, कविता कुमारी, पुष्पा सिन्हा, रानू टोप्पो, रोसन्ना सोरेन, नूतन चौधरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel