जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शितलपुर निवासी निशा देवी ने जामताड़ा महिला थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि 30 अक्तूबर को उनकी गोतनी नेहा देवी ने उनके मुंह पर गरम चाय फेंक दिया. जिससे चेहरे झुलस गया है. बताया कि दोनों के बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका सुलह भी हो गया था. लेकिन उनकी गोतनी को गुस्सा था, जिस कारण घटना को अंजाम दिया. महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

