राज्य सरकार ने किसानों की फसल सुरक्षा को दी प्राथमिकता संवाददाता, जामताड़ा. राज्य सरकार ने किसानों की फसल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रबी फसल के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है. किसान अब बजाज जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से अपनी रबी फसल की बीमा करा सकेंगे. जानकारी के अनुसार, किसानों पर प्रीमियम का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनका हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी. शेष बीमा राशि केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से जमा करेगी. योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कम वर्षा, विपरीत मौसम या कटाई के समय होने वाले नुकसान से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है. समय पर आवेदन करना किसानों के लिए लाभदायक रहेगा. रबी मौसम-2025-26 के लिए अधिसूचित फसलों में आलू, सरसों, चना और गेहूं शामिल हैं. कम बारिश या बुआई असफल होने की स्थिति में किसान दावा कर सकेंगे. वहीं कटाई के बाद खेत में 14 दिनों तक रखी फसल यदि चक्रवात या असामान्य बारिश से क्षतिग्रस्त होती है तो भी बीमा राशि का भुगतान संभव होगा. बता दें कि जामताड़ा जिला में 8800 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य है. इधर, जिला सहकारिता पदाधिकारी ने डीएओ, आत्मा के परियोजना निदेशक, एलडीएम सहित सभी सीएससी मैनेजर व बजाज जनरल इंश्योरेंश लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर बिरसा पीएम फसल बीमा से किसानाें को प्रावधानों के अनुरूप आच्छादित करवाने को कहा है. 14447 पर फोन कर दर्ज कराएं शिकायत : किसान अपने फसल क्षति की शिकायत या जानकारी हेल्पलाइन नंबर 14447, व्हाट्सएप 70655-14447, mfby.gov.in या निकटतम कृषि कार्यालय व सीएससी से संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं. ऋणी किसानों का बीमा संबंधित संस्था खुद करेगी, जबकि गैर-ऋणी किसान बीमा बैंक शाखा, प्रज्ञा केंद्र, पोस्ट ऑफिस, फसल बीमा ऐप या पोर्टल के माध्यम से करा सकेंगे. आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि और फसल बुआई से जुड़े दस्तावेज अनिवार्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

