झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर क्विज आयोजित संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जामताड़ा महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन महाविद्यालय परिसर में क्विज का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कौशल ने की. मंच संचालन प्रो. रेशमा टोप्पो व डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों के समक्ष क्विज की बौद्धिक महत्ता पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. वहीं डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों से जुड़े रोचक प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे, जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने समूह में दिया. प्रतियोगिता में कुल तीन ग्रुपों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किये. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समूह में तापस राउत, विजय मुर्मू, और प्रियंका कुमारी शामिल थे. द्वितीय स्थान आनंद पंडित, चंदन पुजारा, राजेश बास्की और दिनेश टुडू की टीम ने हासिल की. तृतीय स्थान मौसमी कुमारी, सुप्रिया मॉल, विजय हेंब्रम और विपुल राज की टीम को मिला. मौके पर प्राध्यापक प्रो महादेव चंद्र यादव, डॉ जीएस गिरी, डॉ रिजवान, डॉ अनिल कुमार टेटे, डॉ रामसनेही राम, डॉ प्रीति, डॉ वंदना कुसुम इक्का, डॉ शंकर पांडे, डॉ सोनेत किस्कू, प्रो अनीकिता वर्मा, प्रधान सहायक समीर कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

