प्रतिनिधि, जामताड़ा. शहरडाल पंचायत अंतर्गत मोमिनपाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उपायुक्त रवि आनंद ने संध्या चौपाल लगाया. लोगों को फाइलेरिया रोधी खुराक लेने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों के सामने फाइलेरिया रोधी खुराक ली. उन्होंने सबों से अपील की कि फाइलेरिया रोधी खुराक सुरक्षित एवं प्रभावी है. इसके सेवन से किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं होती है. इसलिए आप लोग बिना किसी हिचक के यह खुराक स्वयं भी लें और सभी को लेने के लिए प्रोत्साहित करें. उपायुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि फाइलेरिया गंदे पानी में पनपने वाली संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है. अपंगता पैदा करने वाली द्वितीय सबसे बड़ा लाइलाज बीमारी है. उक्त बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का हाथ, पांव (हाथीपांव) फूलना है. इस बीमारी को नियंत्रण करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का निर्धारित डोज का सेवन करें. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 25 अगस्त तक चलेगा. डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों की अपनी देखरेख में यह खुराक दी जायेगी. संध्या चौपाल में डीडीसी निरंजन कुमार, सीओस डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि ने फाइलेरिया रोधी खुराक ली. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

