जामताड़ा. जामताड़ा-चितरा मुख्य मार्ग के दक्षिणबहाल जोरिया पर नये पुल निर्माण को लेकर शुक्रवार को आरसीडी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस संबंध में पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता विक्की रवीश मुर्मू ने बताया कि रांची से सर्वे के लिए टीम आई है और अभी सर्वे कर रही है. इसके अलावा सड़क का भी सर्वे किया जा रहा है. यहां पुल से पहले एप्रोच पथ का निर्माण किया जायेगा. इसलिए इसका भी सर्वे किया जा रहा है. इस बार उच्चस्तरीय पुल बनेगा. सर्वे के बाद डीपीआर तैयार किया जायेगा. अभी दो-तीन दिन सर्वे का काम होगा. बता दें कि पिछले महीने लगातार हो रही बारिश से दक्षिणबहाल पुल ध्वस्त हो गया था, जिस कारण प्रशासन की ओर से पुल पर अवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

