10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उम्दा शैक्षणिक प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

मिहिजाम. नगर के मध्य विद्यालय मल्लिकपाड़ा में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, मिहिजाम. नगर के मध्य विद्यालय मल्लिकपाड़ा में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक हुई. उत्तम शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि डीसीओ जितेंद्र मेहरा का लोटा पानी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थान है जहां बच्चों के शैक्षणिक एवं मानसिक विकास की नींव रखी जाती है. शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों का यह दायित्व है कि यह नींव कमजोर नहीं रहे. बच्चे बड़े होकर राष्ट्र को विकसित करने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी. प्रधानाध्यापिका गायत्री चौधरी ने स्कूल के शैक्षणिक उपलब्धियां और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि विद्यालय के संचालन में विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों का सहयोग मिलता रहा है. विद्यालय परिवार शिक्षकों एवं अभिभावकों के आपसी समन्वय से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत है. मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष शांति देवी, सलिल रमन, पूर्व वार्ड पार्षद मो रफीक अंसारी ने 18 छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रमाण-पत्र, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप हांड़ी, शिक्षको सहित 18 अभिभावकों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सीआरपी प्रभात सिन्हा, शिक्षक कविता चौधरी, बिंदावासनी सोरेन, नजीर हुसैन, मिहिर मंडल, अरविंद कविराज, पीयूष झा,सरस्वती वाहिनी की संयोजिका रेखा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel