जामताड़ा. ज्ञान रेनू विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्या निकेतन के निदेशक श्यामल मंडल ने विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया. इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने और उसका जीवनभर मां की तरह पालन-पोषण करने का संकल्प लिया. उन्होंने विद्यार्थियों के बीच पौधे का भी वितरण किया. कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम है, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का सशक्त माध्यम भी है. पौधारोपण का यह संकल्प विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता, उत्तरदायित्व और प्रकृति प्रेम की भावना जागृत करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

