संवाददाता, जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता पखवारा उत्सव मनाया गया. शुभारंभ रामकृष्ण आश्रम के ब्रह्मचारी राजीव चैतन्य ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि भारत के पुनर्निर्माण और विकास में उनकी भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनते हैं, तो आने वाला भारत निश्चित ही सशक्त और समृद्ध होगा. बताया कि स्वच्छता केवल विद्यालय या घर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए. इस दौरान विद्यालय परिसर की सफाई, पौधरोपण, पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता, भाषण और निबंध लेखन, स्वच्छता रैली निकाली गयी. विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाएंगे, बल्कि अपने घरों, गलियों और आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

