जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया. सभी छात्रों को खेलने की शपथ दिलाई गयी. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी ध्यानचंद ने खेल को सर्वोपरि माना और पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया. खेल शिक्षक ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों को खेलों की उपयोगिता, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

