प्रतिनिधि, जामताड़ा. कायस्थपाड़ा स्थित संत एंथोनी विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं मातृ सम्मान को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक पौधरोपण कर किया. इस दौरान प्रकृति और मातृत्व को नमन किया गया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच पौधों का वितरण किया गया. उन्हें यह निर्देश दिया गया कि वे इन पौधों को अपने घर के प्रांगण में रोप कर उनका संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित करें. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरणीय संतुलन के आधार स्तंभ ही नहीं, अपितु मानव जीवन के जीवनदायिनी स्रोत भी हैं. वे मातृ स्वरूपा धरा की भांति निःस्वार्थ भाव से प्राणवायु, आहार, औषधि और जीवनोपयोगी संसाधन भी प्रदान करते हैं. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कम-से-कम एक पौधा अपने माता को समर्पित करना चाहिए. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित रहने का आह्वान किया. उन्होंने समाज में पौधरोपण की परंपरा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर विजन-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, उप-प्राचार्य लारेब खान सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

