उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, डीसी का निर्देश संवाददाता, जामताड़ा डीसी रवि आनंद ने गुरुवार को उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय अवैध शराब के कारोबार पर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. विशेष अभियान चलाने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. ढाबों, होटलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नियमित निरीक्षण करने को कहा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चौक-चौराहों और सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन जांच अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसी दिन डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक भी हुई. उन्होंने नगर क्षेत्र की सड़कों, गलियों और सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई करवाने का निर्देश दिया. ठोस कचरा प्रबंधन और डोर टू डोर कचरा संकलन की समीक्षा के दौरान नियोजन कार्यालय के समीप खुले में डंप किए जा रहे कचरे पर नाराजगी जताई. लैंडफिल साइट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आबादी से दूर नई लोकेशन चिन्हित करने का निर्देश दिया. अस्पतालों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट के सही निष्पादन की जानकारी लेते हुए सभी निजी क्लीनिकों का निरीक्षण कर जांच करने को कहा. नगर क्षेत्र की मांस-मछली दुकानों में पर्दा लगाकर बिक्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए व्यवस्थित बाजार बनाने हेतु डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया. वाहनों के पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने को कहा गया. मौके पर डीएफओ राहुल कुमार ने मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की अपील की. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

