संवाददाता, जामताड़ा. सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को जामताड़ा नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष ठेला, खोमचा, चाट-गुपचुप, गुमटी एवं चाय दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, एसडीओ अनंत कुमार, एडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मौजूद रहे. लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद दुकानदारों को कुछ शर्तों के साथ राहत दी गयी. तय हुआ कि वेंडर्स अपने पुरानी जगहों पर ही दुकान लगा सकेंगे, लेकिन केवल अस्थाई और हटाई जा सकने वाली दुकानों की अनुमति दी जायेगी. बता दें कि नगर पंचायत और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के जेबीसी प्लस टू स्कूल, स्टेशन रोड और टावर चौक के पास सड़क अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिसमें करीब 100 दुकानों को हटाया गया था. इसके विरोध में सोमवार को दुकानदारों ने टावर चौक पर प्रदर्शन कर सड़क को घंटों जाम कर दिया था. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब स्ट्रीट वेंडर्स केवल चलायमान या अस्थाई दुकान ही लगाएंगे, किसी तरह का कोई भी परमानेंट स्ट्रक्चर नहीं लगाएंगे, ताकि यातायात बाधित न हो और जरूरत पड़ने पर दुकान हटाई जा सके. अस्थाई दुकानदार में से स्वयंसेवकों की एक टीम तैनात करेगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि सड़क पर जाम न लगे और एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों का रास्ता न रुके. साथ ही, अनावश्यक पार्किंग और असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जायेगी. वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा, “हमने यह सुनिश्चित किया है कि गरीब और असहाय दुकानदारों की आजीविका प्रभावित न हो. साथ ही शहर का यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे, जो अस्थाई दुकानदार जिस जगह पर दुकान लगाते थे वहीं पर दुकान लगाएंगे. आवागमन सुचारू रूप से चले इसकी भी जिम्मेदारी निभाएंगे. जेबीसी स्कूल के दोनों गेटों के सामने अब कोई दुकान नहीं लगेगी ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है