जामताड़ा. पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने महिला थाना एवं एससी-एसटी थाना जामताड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया. गया. निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित अभिलेखों की जांच की. साथ ही थाना में लंबित कांडों की भी समीक्षा की. महिलाओं से संबंधित प्रतिवेदित अपराधों एवं महिला प्रताड़ना मामलों के निष्पादन की स्थिति की भी जांच की. थाना प्रभारी को लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही जो भी अभिलेख में कमी पाई गई उसे अपडेट करने को कहा. महिला थाना प्रभारी को पिंक पेट्रोलिंग के माध्यम से क्षेत्र में महिलाओं से जुड़े शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज में निरंतर भ्रमण करते हुए क्षेत्र में असामाजिक तत्वों/ मनचलों पर कार्रवाई करने करने को कहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

