22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में दो दिनों में अब तक 104.2 एमएम हुई बारिश

जामताड़ा. जिले में मानसून की एंट्री हो गयी है. राज्य के अन्य जिला भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के हवा की जद में हैं.

मौसम विभाग. जिला के लिए ऑरेंट अलर्ट किया गया है जारी, 21 जून तक बारिश की संभावना संवाददाता, जामताड़ा. जिले में मानसून की एंट्री हो गयी है. राज्य के अन्य जिला भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के हवा की जद में हैं. इस वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. जिले में भी लगातार दो दिनों तक जमकर बारिश हुई. इस दौरान 17 जून को 12.1 एमएम व 18 जून को 55.3 एमएम बारिश हुई. अब तक जून माह में जिले भर में 104.2 एमएम बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. जामताड़ा जिला के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 19, 20 व 21 जून को भी भारी बारिश होने की संभावना है. 18 जून को सबसे ज्यादा बारिश सदर प्रखंड में हुई 18 जून को जिले भर में 55.3 एमएम बारिश हुई. जामताड़ा प्रखंड में सबसे अधिक 72.8 एमएम बारिश हुई. वहीं,नारायणपुर प्रखंड में 35.6 एमएम, नाला प्रखंड में 74.6 एमएम, कुंडहित प्रखंड में 42.2 एमएम, करमाटांड़ प्रखंड में 38.6 एमएम व फतेहपुर प्रखंड में 68.2 एमएम बारिश हुई है. बारिश को लेकर डीसी ने जारी की एडवाइजरी जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिले में विगत 24 घंटे से अधिक समय से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार 21 जून तक जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके मद्देनजर जिलावासियों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है. डीसी ने कहा कि जिले भर में 17 जून से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यह 21 जून तक होने की संभावना है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि एहतियातन पूरी सतर्कता एवं संयम बरतें. इस दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें एवं सुरक्षित रहें. कहा कि सतर्कता बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि बारिश से आमजनों, जान-मालों आदि के सुरक्षा एवं राहत कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गये हैं. उल्लेखनीय है कि 17 जून को पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम केन्द्र, रांची से प्राप्त सूचनानुसार 18 जून से 21 जून तक जामताड़ा जिले में भारी बारिश की संभावना है. इसके दृष्टिगत डीसी ने जिला अन्तर्गत विशेष निगरानी एवं सतर्कता को लेकर निर्देश जारी किया है. कहा है कि सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जामताड़ा/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, मिहिजाम को निर्देश दिया है कि भारी वर्षा के कारण कच्चे मकानों के गिर जाने सड़कों पर पेड़ गिर जाने सड़कों के अवरुद्ध सड़कों के बह जाने की संभावना के निमित्त तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा भारी वर्षा के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ की संभावना बन सकती है. कृषि, बागवानी फसल को भारी नुकसान की संभावना है. ऐसे में संबंधित पदाधिकारी एवं एजेंसी तत्पर रहें. भारी वर्षा की संभावना के निमित्त लाधना, बिरग्राम अजय नदी एवं आस-पास के क्षेत्र में सतत निगरानी बनाये रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel