23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनवी में कक्षा छह में नामांकन के लिए परीक्षा 13 को

बिंदापाथर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर में कक्षा 6 में नामांकन के लिए 13 दिसंबर को होगी.

तैयारी को लेकर डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षक, बीइइओ की बैठक बिंदापाथर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर में कक्षा 6 में नामांकन के लिए 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने की. बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, बीइओ, बीपीओ, सीएलओ उपस्थित रहे. बताया कि इस वर्ष चयन परीक्षा जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. चयन परीक्षा के समन्वयक ओंकार नाथ राय व प्रभारी अजीत कुमार ने परीक्षा संचालन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अधिकारियों को परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामीण, आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय श्रेष्ठ शैक्षणिक मंच है, जहां अध्ययन कर वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. प्राचार्या प्रीति श्रीवास्तव ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे परीक्षार्थियों को सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए प्रेरित करें. बताया कि इस वर्ष चयन परीक्षा के लिए कुल 2,985 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel