15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मामले में हमारा जमीअत बहुत पीछे : पूर्व विधायक

झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में हमारा जमीअत बहुत पीछे है. शिक्षा के क्षेत्र में लड़के और लड़कियों को दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा हासिल करना अनिवार्य है.

जामताड़ा. जामताड़ा के मुहम्मदी मस्जिद में राज्य स्तरीय अहले हदीस जमाअत की बैठक हुई. अध्यक्षता राज्य स्तरीय जमीअत अहल ए हदीस के अमीर कारी युनूस असरी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ के पूर्व विधायक एवं झारखंड राज्य जमीअत अहल-ए-हदीस के नाजिम अकील अख्तर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में हमारा जमीअत बहुत पीछे है. शिक्षा के क्षेत्र में लड़के और लड़कियों को दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा हासिल करना अनिवार्य है. उन्होंने सभी जिलों के जमीअत अहल-ए-हदीस के सचिव एवं अध्यक्ष को तालीम पर विशेष ध्यान देने की बात कही. रांची जिला के काजी एवं रजिस्ट्रार मौलाना शफीक आलियावी ने कहा कि सरकार भी शिक्षा के लिए विभिन्न स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तालीम पर काफी जोर दिया गया है. तालीम से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव है. सामाजिक बुराइयों यथा- दहेज प्रथा, अशिक्षा, गरीबी, अंधविश्वास पर सुधार एवं रोकथाम के लिए लोगों को आगे आना होगा. जामताड़ा अहल-ए-हदीस जमीअत के जिला सचिव मौलाना अब्दुल रऊफ आलियावी ने जामताड़ा जिला में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विस्तार से समस्याओं को रखा. मौलाना अशरफ ने कहा कि मदरसा शिक्षा मुसलमानों के लिए बुनियादी शिक्षा की रीढ़ है. जहां परिवार और सभ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है. देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसी महान हस्तियों ने भी मदरसा में शिक्षा ग्रहण किए थे. मौके पर रांची, लोहरदगा, डाल्टनगंज, गिरीडीह, गोड्डा, देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम इत्यादि जिला के जमीअत अहल-ए-हदीस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर मौलाना अब्दुल रऊफ आलियावी, मौलाना अशफाक अहमद सलफी, मौलाना अशरफ, मौलाना इमामुद्दीन, इस्माइल राठी, सईद अहमद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel