– अभी शहरी क्षेत्र के कॉमर्शियल व आम उपभोक्ताओं के घरों में लगा रहा है मीटर संवाददाता, जामताड़ा जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने यह काम शुरू कर दिया है. अब उपभोक्ताओं को बिजली खपत संबंधी अपडेट मिलते रहेंगे और उनके बिल संबंधित समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद हैं. इसमें ज्यादातर शहरी क्षेत्र के आम उपभोक्ता और कॉमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं. बिजली विभाग के नयी पहल से लोगों को राहत मिलेगी. नये बिजली कनेक्शन लेने पर अब बिल के लिए इंतजार नहीं करना होगा. स्मार्ट मीटर लगने के बाद दो-तीन महीने में प्रीपेड मोड में बदला जायेगा, जिससे उपभोक्ताओं के मोबाइल में बिल का मैसेज आयेगा. इस कारण उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने में सहूलियत होगी. जिले में 70177 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. इसके बाद सभी घरों में प्रीपेड मोड में मीटर अपडेट किया जायेगा. पंजीकृत मोबाइल पर बिल का मैसेज भेजा जायेगा. धीरे-धीरे स्मार्ट मीटर प्रीपेड में अपडेट कर दिए जाएंगे तो ऊर्जा मित्र उपभोक्ताओं का बिल नहीं बना पाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस स्कीम के तहत राज्यभर के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने हैं. राज्यभर में 46.48 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ये होंगे लाभ स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एक्यूरेट रीडिंग के लिए जाना जाता है. उपभोक्ता जितनी बिजली खपत करना चाहते हैं, उसकी एक अनुमानित राशि पूर्व में ही री-चार्ज कराके जमा कर सकते हैं. वे जेबीवीएनएल की वेबसाइट अथवा कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप में जाकर लाइव खपत, लोड आदि की जानकारी ले सकते हैं. यदि उपभोक्ता कहीं बाहर जा रहे हैं, तो वह वेबसाइट पर इसकी सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करा सकते हैं अथवा मेन स्विच ऑफ करके जा सकते हैं. बताया जाता है कि मीटर की ऑनलाइन रीडिंग कर उपभोक्ता के व्हाट्सऐप पर बिल की कॉपी भेज दी जायेगी. उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को मीटर से जोड़ा जायेगा. तब जेबीवीएनएल को मीटर रीडर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्या कहते हैं ईई शहरी क्षेत्र के सभी घरों व कॉमर्शियल कनेक्शन के उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. आगे तीन माह बाद स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में किया जायेगा. इस दौरान एक एप्लीकेशन लांच किया जायेगा. इससे बिलिंग, रिचार्ज आदि का कार्य होगा. – अभिषेक आनंद , ईई, बिजली प्रमंडल, जामताड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है