जामताड़ा. जामताड़ा प्रखंड के पियालसोला के सिंदबाद अंसारी ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब वे असिस्टेंट प्रोफेसर कोर्स में दाखिला लेंगे. छात्र सिंदबाद अंसारी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पियालसोला से किया. 10वीं की पढ़ाई प्लस 2 हाइस्कूल मिहिजाम में किया. 12वीं जेजेएस कॉलेज मिहिजाम और स्नातक केएसजीएम कॉलेज निरसा धनबाद, पीजी एसकेएमयू दुमका से इतिहास विषय में सत्र 2020-22 में उत्तीर्ण किया है. उन्होंने दो साल तक घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई की. इसके बाद यूजीसी नेट परीक्षा दी. सत्र 2024-25 यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. छात्र सिंदबाद अंसारी के पिता सिद्दीक अंसारी राजमिस्त्री हैं और माता साधारण गृहिणी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है