12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला में घना कोहरा से ठंड का बढ़ा असर

नाला. नाला प्रखंड में दो तीन दिनों से उत्तरी ठंड हवा बहने व घने कोहरे के कारण ठंड का असर लगातार बढ़ने लगा है.

फोटो – 04 घना कोहरा से छाया रहने से सड़कों पर पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि नाला नाला प्रखंड में दो तीन दिनों से उत्तरी ठंड हवा बहने व घने कोहरे के कारण ठंड का असर लगातार बढ़ने लगा है. घना कोहरा छाए रहने से सड़क पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की आवाजाही नहीं के बराबर है. दस बजे के बाद कोहरा छंटने के बाद लोग विभिन्न कार्यों के लिए घर से निकल रहे हैं. ठंड बढ़ने से इसका प्रतिकूल असर आमलोगों पर पड़ ही रहा है. खासकर गरीब और असहाय लोग वृद्ध एवं छोटे छोटे बच्चे काफी प्रभावित हुए हैं. चालू मौसम में आम जनजीवन के साथ-साथ मवेशी के लिए भी मुश्किलें बढ़ गयी है. अभी धान कटनी जोर शोर से जारी है. लेकिन ठंड के कारण दस बजे से पहले किसान एंव मजदूर खेत में उतर नहीं पा रहे हैं और सूरज ढलने के पहले ही खेत से उठ जाना पड़ रहा है. ठंड के कारण सुबह एवं शाम के बाद सड़कों पर वीरानी देखने को मिल रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अपने अपने घरों में दुबक जाते हैं. ……………….. चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. अलगचुआं मोड़ पर सभी दुकानदारों ने अपने स्तर से व्यवस्था कर इस कड़ाके की ठंड में आग ताप रहे हैं. समाजसेवी अलाउद्दीन अंसारी ने कड़ाके की ठंड से ग्राहक एवं दुकानदारों को बचने के लिए प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है. कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड को देखते हुए करमाटांड़ के हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था शीघ्र होनी चाहिए, जिससे ठंड से ग्राहक एवं दुकानदार बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel