जामताड़ा. झारखंड बंगाली समिति की ओर से संत एंथोनी स्कूल के सभागार में 27वीं विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बांग्ला और हिंदी भाषा के कवियों व कविता प्रेमियों ने भाग लिया. कार्यशाला का संचालन झारखंड बंगाली समिति के अध्यक्ष डॉ डीडी भंडारी ने किया. कार्यशाला में सम्मिलित कवियों ने विश्व कविता दिवस पर प्रकाश डाला. अपने-अपने स्वरचित कविताओं का पाठ किया. कविता पाठ करने वालों कवियों में अशोक कुमार मंडल, डाॅ कांचन गोपाल मंडल, डाॅ डीडी भंडारी, डाॅ चंचल भंडारी, शिवदास भंडारी, रिंकू घोष प्रमुख थे. बताया कि कविता पाठ के माध्यम से ही कविता का महत्व प्रकाशित होता है. कार्यशाला के सफल संचालन में झारखंड बंगाली समिति के सक्रिय सदस्य स्वपन कुमार दत्त, शिबांकु भंडारी, रामू राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है