मिहिजाम. डॉ नागेन्द्र सिन्हा स्कूल, मिहिजाम की छात्राओं ने झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित मिहिजाम चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. पुलिसकर्मी राजू कुमार दास और चैतन्य कुमार मंडल समेत सभी कर्मी ने छात्राओं का स्नेहपूर्वक स्वागत किया. उनसे राखी बंधवाकर उन्हें रक्षा का आशीर्वाद दिया. छात्रा वर्षा रॉय, आर्येशी गुप्ता, सना परवीन, रचना कुमारी, संजना कुमारी, मनीषा रॉय, सुहानी कुमारी और पूनम रॉय ने पुलिसकर्मियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भी दीं. इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्या चंदा मिश्रा, उप-प्राचार्या सीमा राऊत और अध्यापिका निकिता वर्मा व सुप्रिया कुमारी ने किया. वहीं, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने इस पहल की सराहना की. कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में समाज सेवा और पुलिस के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है. प्राचार्या चंदा मिश्रा ने कहा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उन लोगों के प्रति गहरा सम्मान जगाना है, जो जनता की सुरक्षा और कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

