27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्यानंद झा बाटुल बने बीजेएमएम के प्रदेश अध्यक्ष

कुंडहित. पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा उर्फ बाटुल को भारतीय जनता मजदूर मंच (बीजेएमएम) का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

कुंडहित. पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा उर्फ बाटुल को भारतीय जनता मजदूर मंच (बीजेएमएम) का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. बुधवार को कुंडहित बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा को नया दायित्व मिलने पर फूल माला पहना करके स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि यह नियुक्ति झारखंड प्रदेश संगठन एवं केंद्रीय नेतृत्व के सहमति से सत्यानंद झा बाटुल को भारतीय जनता मजदूर मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. सत्यानंद झा बाटुल को उनके सामाजिक कार्य, सेवा एवं श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड प्रदेश संगठन एवं केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वाहन मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करूंगा. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व केंद्र और राज्य की ओर से जो भी मुझे दायित्व दी गयी वह मैंने ईमानदारी पूर्वक निभायी है. पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, विधायक तथा मंत्री के रूप में पार्टी का कार्य किए हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया. मौके पर प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बीथिका झा, प्रदीप पैतंडी, प्रणव नायक, बाबन नायक, सुकुमार नंदी, परेश मोदी, संजीत पाल, शेख सबीर अली, आशिक शेख, किशन टुडू, चेतन टुडू, सुखेन मंडल, प्रोसेनजीत राय, सुशांतो मिश्रा, आनंद लायक, लव बाउरी, सुमन बाद्यकर, कार्तिक मंडल, लालजी फौजदार आदि कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel