जामताड़ा. जामताड़ा एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बोकारो चंदनकियारी एथलेटिक्स संघ की ओर से 25 से 26 मई को चंदनकियरी के आउटडोर स्टेडियम खेल मैदान में आयोजित की जा रही है. इसमें जामताड़ा जिला के सरोज यादव ने गोला फेंक में ब्रोंज मैडल जीता. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चांदनकियारी के विधायक उमाशंकर रजक ने मेडल एवं चंदनकियारी बीडीओ एवं झारखंड एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सीडी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया. झारखंड राज्य सचिव ने कहा कि जामताड़ा जिला का प्रदर्शन काफी सराहनीय है. छोटे से जिले में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन अच्छा करते हैं और मेडल भी प्राप्त करते हैं. वहीं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि सरोज यादव निरंतर खेल से जुड़े रहते हैं. अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं. मौके पर कोच छोटेलाल कामत, कोच नीरज कुमार, देवाशीष मुखर्जी, राजीव साव, विवेक रजक, राज मंडल, पूनम शर्मा, विष्णु सेन, सुमित ओझा, मनोज कुमार, विष्णु सेन, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है