जामताड़ा. मांझी परगना सरदार महासभा प्रखंड समिति जामताड़ा की बैठक प्रखंड सभागार में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता मांझी परगना सरदार महासभा के प्रखंड अध्यक्ष नाजिर सोरेन ने की. बैठक में मुख्य रूप से मांझी परगना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार बास्की, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा उपस्थित थे. बैठक में 22 दिसंबर को जामताड़ा गांधी मैदान में आयोजित संताल परगना स्थापना दिवस सह संताली भाषा विजय दिवस पर चर्चा की गयी. उक्त कार्यक्रम में संताल सिविल रूल्स 1946, संताल परगना जस्टिस रेग्युलेशन 1893 पर सरकार द्वारा किए जा रहे पर संशोधन के खिलाफ, पेसा कानून 1996 हू -ब-हू लागू करने, मांझी, नाईकी, प्रणिक, जोगमांझी, गोडित, कुडाम नाईकी आदि पदधारियों को सम्मान राशि प्रदान करने की मांग की जायेगी. इस अवसर पर गांधी मैदान से रैली निकालकर स्टेशन रोड, बाजार रोड होते हुए पुन: गांधी मैदान पर सभा में तब्दील हो जायेगी. तत्पश्चात मांगों के समर्थन में राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार द्वारा सोहराय पर्व के लिए 12 व 13 जनवरी को छुट्टी दिए जाने पर खुशी जाहिर की और सरकार को धन्यवाद दिया. मौके पर परेश मरांडी, नन्दलाल हांसदा, मांझी डॉक्टर सोरेन, सिद्धेश्वर हेम्ब्रम, मांझी हेमन्त मुर्मू, अरुण टुडू, पारानीक शिवलाल मुर्मू, लासेरसाल परेशनाथ सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

