फोटो – 23 बैठक करते चिरेका महाप्रबंधक व अन्य प्रतिनिधि, मिहिजाम चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय भवन स्थित सभागार में मंगलवार को चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा क्रियान्वयन समिति की 159वीं बैठक हुई. महाकवि सुमित्रा नंदन पंत की जयंती पर महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, हिंदी साहित्य में सुमित्रा नंदन पंत के अविस्मरणीय योगदान के लिए उनकी जीवन यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी. बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी सह मुख्य इंजीनियर रामाश्रय प्रसाद सहित सभी विभागों के प्रधान अध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित थे. राजभाषा हिंदी में प्रशंसनीय, उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने के लिए सोमनाथ माजी, आरक्षी सुरक्षा विभाग को प्रथम, विभूति प्रसाद निजी सचिव 2, यांत्रिक लोको को द्वितीय, तनु कुमारी कनिष्ठ लिपिक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय को तृतीय और साजन कुमार वरिष्ठ आशु लिपिक मुख्य विद्युत सेवा इंजीनियर विभाग को प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया. महाप्रबंधक ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. महाप्रबंक ने कहा कि हिंदी में कार्य करना केवल एक सरकारी निर्देश नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का सम्मान भी है. उन्होंने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है