जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में जवान राजीव कुमार सिंह की याद में रविवार की रात शॉर्ट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें जामताड़ा जिले के 16 टीमों ने भाग लिया. खेल का शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय ने किया. सभी टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. रियान इलेवन जामताड़ा और निरसा की टीम ने फाइनल मुकाबला खेला. निरसा की टीम को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी, जो पूरा नहीं कर सकी. उसे 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. रियान इलेवन को विजेता का ट्राफी दिया गया. उपविजेता को छोटा ट्राफी दिया गया. डीसी ने कहा कि खेल से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद हैं. इससे पूर्व डीसी ने शहीद राजीव कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. मंच संचालन आशीष कुमार चौबे ने किया. अंपायर की भूमिका में करण राउत ने निभाई. मौके पर रामानंद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है