जामताड़ा. जिले में नेत्रदान को बढ़ावा देने व समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 16 सितंबर को “रन फॉर विजन ” का आयोजन होगा. इसे लेकर डीसी रवि आनंद ने गुरुवार को अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीसी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 300 बच्चे जो 25-25 के ग्रुप में शामिल होंगे. डीसी ने बताया कि समाज में अभी भी नेत्रदान को लेकर जागरुकता का स्तर पर्याप्त नहीं है. ऐसे में रन फॉर विजन जैसे अभियान से युवाओं, बच्चों और आमजनों में सकारात्मक संदेश पहुंचेगा. कहा कि जेबीसी प्लस टू विद्यालय में स्थाई हेल्थ कैंप, सर्वाइकल कैंसर कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरन आदि जुड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

