संवाददाता, जामताड़ा. संताल परगना खुदरा व्यवसाय संघ ने मंगलवार को जामताड़ा के सुभाष चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने कहा कि घाटशिला विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की एक सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यापारियों की जिस तरह अपमानित किया उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. खुलेआम व्यापारियों को अवसरवादी और समय पर पैर पकड़ने के साथ-साथ वक्त पर गर्दन पकड़ने की बात कही है. कहा कि व्यापारी समाज शोषक नहीं होता है, इस चीज को सरकार को समझना चाहिए, जब भी देश प्रदेश में किसी भी तरह की आपदा आई है तो व्यापारी समाज ही आगे बढ़कर समाजसेवा करने का कार्य किया है. कहा कि सीएम व्यापारियों के विरुद्ध आग उगलना बंद करें. मौके पर टिंकू साह, मिथुन गुप्ता, मिथिलेश बर्मन, नितेश मंडल, मनोज बजाज, अभय बर्नवाल, राकेश रवानी, सपन यादव, प्रकाश साव, संतोष चौधरी, बबलू गुप्ता, नंदू साव, प्रह्लाद दास, सुबोध मंडल, राम बिनोद सिंह आदि व्यापारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

