21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेस्ट ऑफ जामताड़ा ने आठ विकेट से जीता मैच

जामताड़ा. शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज छठा लीग मैच यंग बॉयज 11 और रेट्स ऑफ़ जामताड़ा के बीच खेला गया.

संवाददाता, जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आउटडोर स्टेडियम में चल रहे शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज छठा लीग मैच यंग बॉयज 11 और रेट्स ऑफ़ जामताड़ा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर यंग बॉयज 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. 18.3 ओवर में ही 98 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी. इसके जवाब में रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने महज 9.5 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पूरा कर लिया. इस प्रकार रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने मैच 8 विकेट से जीत लिया. साथ ही सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया. बल्लेबाजी में सुशांत विश्वकर्मा ने 43 रन, प्रांजल प्रशांत ने 27 रन, आर्यन कुमार सिंह ने 18 रन बनाया. वहीं गेंदबाजी में कुमार नयन ने पांच विकेट, देव आर्यन ने दो विकेट एवं शिवम कुमार श्रीवास्तव ने एक विकेट प्राप्त किये. मैच में प्लेयर्स ऑफ द मैच का पुरस्कार रेस्ट ऑफ जामताड़ा के कुमार नयन को दिया गया. दो दिसंबर को लीग का फर्स्ट सेमीफाइनल मैच माही क्रिकेट अकादमी विद्यासागर एवं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी जामताड़ा के बीच खेला जायेगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच चार दिसंबर को रेट्स ऑफ जामताड़ा और एबी क्रिकेट अकादमी जामताड़ा के बीच खेला जायेगा. फाइनल पांच दिसंबर को खेला जाएगा. मैच में अंपायर की भूमिका मो नजीर अहमद और गोलू कुमार एवं स्कोरर की भूमिका दानिश इकबाल ने निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel