कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों और बाजारों में भक्तों की चहल-पहल रही. सिंहवाहिनी मंदिर, बनकटी स्थित जगन्नाथ मंदिर, गोपाल मंदिर, गदाधर मंदिर, बाबूपुर राधा-गोविंद मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. निर्जला उपवास रखकर ठाकुर जी का दर्शन किया. नन्हें-मुन्हें बच्चे कृष्ण का रूप धारण कर बाल लीलाओं का स्मरण कराते रहे. इनमें बरमसिया का नन्हा ध्रुव विशेष आकर्षण का केंद्र बना. मंदिरों में “हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की ” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. बनकटी जगन्नाथ मंदिर के सेवायत ध्रुव चरण महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दूर-दराज से भक्तजन यहां पहुंचकर ठाकुर जी की आराधना कर रहे हैं. इस अवसर पर हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

