जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जामताड़ा प्रखंड के सतसाल स्थित अजय नदी घाट पर बने शवदाह गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अधिकारियों से शवदाह गृह के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली. बताया गया कि शवदाह गृह कई वर्ष पूर्व बना हुआ है. डीसी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर शवदाह गृह के संचालन में आ रही बाधाओं व अड़चनों को दूर करें. साथ ही कहा कि इसका लाभ जिलावासियों को मिल सके. कहा कि इस प्रकार की सुविधाएं तभी सार्थक होंगी, जब लोग इसका उपयोग करेंगे. उन्होंने इसके समुचित संचालन को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ प्रवीण चौधरी, नपं कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

