संवाददाता, जामताड़ा. जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में जोश और उत्साह जोरों पर है. गांधी मैदान में 10 अगस्त से आरंभ हुए परेड पूर्वाभ्यास का दूसरा दिन सोमवार को भी जारी रहा. मेजर अजीत कुमार चौबे और सार्जेंट किशोर कुमार के कुशल नेतृत्व में कुल 14 प्लाटून ने हिस्सा लिया, जिन्होंने आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए कदमताल और तालमेल का सटीक अभ्यास किया. इस परेड में जिला पुलिस बल के दो प्लाटून, गृह रक्षक वाहिनी के प्लाटून, डीएवी स्कूल की एनसीसी इकाई तथा संत एंथोंनी स्कूल की बालिका टुकड़ी के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के प्लाटून शामिल थे. पूर्वाभ्यास के दौरान एसडीओ अनंत कुमार और एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने परेड का निरीक्षण करते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया. इस महत्वपूर्ण मौके पर डॉ. डीडी भंडारी सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

