संवाददाता, जामताड़ा:
जिला केंद्रीय शांति समिति की एक बैठक समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई भवन में हुई. इस बैठक का उद्देश्य ईद-उल-फ़ितर, सरहुल और रामनवमी पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की योजना पर चर्चा करना था. डीसी कुमुद सहाय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से पिछले वर्षों में ईद-उल-फ़ितर और रामनवमी के दौरान हुई घटनाओं और प्रशासनिक कार्रवाइयों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी अंचल और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों की जानकारी भी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीसी ने रामनवमी जुलूसों के मार्ग, समय-सारिणी, लाइसेंस प्राप्त और बिना लाइसेंस वाले अखाड़ों की सूची आदि के सत्यापन के निर्देश दिए और अखाड़ों के पिछले इतिहास को देखते हुए उनके लाइसेंस के नवीकरण या रद्द करने की कार्रवाई करने को कहा. ईदगाह और इसके आसपास के क्षेत्रों के चिन्हितिकरण, साथ ही सरहुल के दौरान जाहेरथान और अन्य समारोह स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और सभी मिलकर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें. डीसी ने यह भी कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर जिला प्रशासन की कड़ी नज़र रहेगी और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने बताया कि ईद-उल-फ़ितर, सरहुल और रामनवमी पर्वों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए जाएंगे. सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है और अफवाहें फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रामनवमी जुलूसों की वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना सत्यता जांचे पोस्ट शेयर न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, दिनेश यादव, साकेश सिंह, रविंद्रनाथ दुबे, बीरबल अंसारी, गणधर मंडल, पूर्णिमा धर, कमल गुप्ता, शांति देवी, प्रदीप मंडल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.—————————————————जिला केंद्रीय शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहासोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

