जामताड़ा. श्रीकृष्ण गौशाला जामताड़ा की ओर से आयोजित लॉटरी खेल का प्रथम पुरस्कार विजेता शहर के राजबाड़ी निवासी राजेश राउत रहे. उन्हें वीर कुंवर सिंह चौक पर आयोजित विशेष समारोह में प्रथम पुरस्कार बजाज पल्सर बाइक भेंट की गयी. जैसे ही विजेता का नाम घोषित हुआ, उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया. समारोह के दौरान श्रीकृष्ण गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने राजेश राउत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन गौ संरक्षण और गौशाला के समुचित संचालन के लिए जनसहभागिता बढ़ाने का एक प्रयास है. समिति ने बताया कि गौ सेवा को बढ़ावा देने और आम लोगों को जोड़ने के लिए इस प्रकार की योजनाएं समय-समय पर आयोजित की जाती हैं. विजेता राजेश राउत ने समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल है और वह इस उपहार को सदैव यादगार के रूप में संजोकर रखेंगे. समिति ने इस आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों एवं समर्थकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी गौ सेवा के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही. कार्यक्रम में गौशाला समिति के उपाध्यक्ष ओम सरावगी, सचिव मिंटू अग्रवाल, सह सचिव मुन्ना गुटगुटिया, अनूप गुटगुटिया, कपूर नारनोलिया, दिनेश हलवाई, कपूर नारनोलिया, पप्पू परशुरामका, सूरज अग्रवाल, अनु अग्रवाल, संजय भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

