19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर सेंट्रल-कोलकाता-कानपुर सेंट्रल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन

जामताड़ा. रेलवे ने आगामी पूजा दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कानपुर सेंट्रल-कोलकाता-कानपुर सेंट्रल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

संवाददाता, जामताड़ा. रेलवे ने आगामी पूजा दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कानपुर सेंट्रल-कोलकाता-कानपुर सेंट्रल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें पूजा उत्सव के दौरान होने वाली अपेक्षित भीड़ में यात्रियों को अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेंगी. 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता पूजा स्पेशल 18 सितंबर और 13 नवंबर के बीच (09 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी प्रकार, 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल पूजा स्पेशल 19 सितंबर और 14 नवंबर के बीच (09 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel