– जामताड़ा थाने में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की हुई संवाददाता, जामताड़ा. थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी. वहीं, मनचले लड़के और सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाइक पेट्रोलिंग और पेट्रोलिंग गाड़ी की संख्या और बढ़ाया जाएगा, ताकि दुर्गापूजा के समय में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो. कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्तर पर निगरानी रखेगी. उन्होंने शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की. मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. पूजा के दौरान कोई समस्या हो तो करें सूचित : थाना प्रभारी कुंडहित. दुर्गापूजा को लेकर बागडेहरी थाने में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बागडेहरी थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने की. बैठक में दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन में शांति समिति की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. पूजा के दौरान कोई समस्या हो तो कॉल के माध्यम से सूचित करेंगे, ताकि जल्द से जल्द उसका समाधान किया जा सके. कहा कि विसर्जन के समय का जो रूट निर्धारित है उसी निर्धारित रूट का उपयोग करना है. सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी अफवाह ना फैलाएं. छोटी-छोटी घटनाओं पर उत्तेजित नहीं होना है. अफवाह फैलाने वालों पर आवश्यक कानूनी करवाई की जायेगी. कहा कि विसर्जन के समय डीजे बजाएंगे तो साउंड निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए. आपसी विवाद को सामाजिक विवाद में नहीं बदलना है. थाना प्रभारी ने अपील की कि कहीं भी विवाद होने की संभावना है तो जरूर सुचित करेें. उन्होंने गाइडलाइन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा मनाने की अपील की. पंडाल के अंदर व बाहर लगायें सीसीटीवी : थाना प्रभारी विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में सोमवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने की. बैठक में करमाटांड़ प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल शामिल हुए. थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. सभी पंडाल समितियों को निर्देश दिया कि वे पूजा पंडालों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगायें, ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. पंडाल के प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग करने तथा भीड़-भाड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक तैनात करने का सुझाव दिया. मौके पर अंचल निरीक्षक कुमार हितेश दास, मितेश साह, अजीत मंडल, नजीर टुडू, हरे राम यादव, रंजीत मंडल, बालो मंडल, हरि बास्की, शकूर अंसारी, तुषार कुमार सिंह, पप्पू कुमार रवानी, अजीत मंडल, परमानंद मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

