संवाददाता, जामताड़ा. झामुमो जिला कार्यालय में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक हुई. अध्यक्षता देवाशीष मिश्रा ने की. इस अवसर पर शहर के ठेला–खोमचा और छोटे दुकानदारों की ओर से झामुमो नेता किशोर रवानी पर लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज किया गया. झामुमो नगर अध्यक्ष किशोर रवानी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जामताड़ा के लोग हमारे चरित्र को भली-भांति जानते हैं. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं. यदि किसी के पास सबूत है तो कोर्ट में साबित करे कि कब, कैसे और किसने मुझे पैसा दिया. मैं खुद जामताड़ा का हूं और सभी दुकानदार भाई मेरे प्रिय हैं. मेरे द्वारा कभी विस्थापन की सोच भी नहीं रखी गयी. हमारा और प्रशासन का प्रयास दुकानदारों को व्यवस्थित और स्थापित करने का है. उन्होंने यह भी कहा कि बेवजह राजनीति करने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगे. सीपीआई(एम) नेता चंडी दास पुरी ने अतिक्रमण की समस्या को जटिल बताते हुए कहा कि जामताड़ा शहर की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी. प्रशासन की कार्रवाई स्वागत योग्य है. शहर को स्वच्छ और अतिक्रमणमुक्त रखना जरूरी है. पुराने हटिया में पर्याप्त जगह है, जहां दुकानदारों को व्यवस्थित किया जा सकता है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं झामुमो नेता देवाशीष मिश्रा ने कहा कि नगर अध्यक्ष किशोर रवानी पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. जब प्रशासन कार्रवाई कर रहा था तो अचानक उनका नाम क्यों आया? यह सब झूठी बयानबाजी है. हम चाहते हैं कि बाजार साफ-सुथरा रहे और फुटपाथ दुकानदारों को भी सही जगह दिया जाए. कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह ने कहा कि बस स्टैंड से लेकर सुभाष चौक तक की स्थिति सभी के सामने है. हम चाहते हैं कि अतिक्रमण मुक्त जामताड़ा बने और छोटे दुकानदारों को उचित स्थान पर बसाया जाए. इससे आम लोगों और दुकानदारों दोनों को सुविधा होगी. मौके पर राकेश सिंह, सादिक अंसारी, रिजवान शेख, विजय राउत, बाबू रवानी, राजीव माझी, मोनू यादव, कन्हैया भैया सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

