मिहिजाम. सीमावर्ती सलानपुर पुलिस ने हाडलागांव में बुधवार की सुबह छापामारी कर अवैध देसी शराब निर्माण अड्डे का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी दल में अबकारी विभाग के लोग भी शामिल थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर आबादी वाले इलाका से दूर जंगलों के बीच अवैध रूप से चल रहे शराब के अड्डे पर दबिश देकर करीब 50 लीटर देसी महुआ व करीब 800 लीटर शराब निर्माण की सामग्री बरामद किया है. मौके से करीब 20 एल्युमिनियम के बर्तन भी बरामद किये गये. इस धंधे में संलिप्त लोग अड्डे को छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस इस धंधे में लिप्त सभी लोगों को जल्द हिरासत में लेगी, जिस स्थान पर छापेमारी की गयी वह जंगलों से घिरा है. इसके निकट आदिवासी इलाका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

