मिहिजाम. थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव में सोमवार को एक युवती का शव पुलिस ने फंदे से लटका बरामद किया है, जिसकी पहचान बागजोरी गांव की तबस्सुम खातून (19) के रूप में हुई है. युवती का शव उसके घर के एक कमरे में कपड़े के फंदे से झूलता पाया गया. सोमवार की शाम युवती के फंदे लगाने की सूचना पर पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा अस्पताल भेज दिया. बताया कि तबस्सुम की शादी तय हो गयी थी और जल्दी ही शादी की रस्म पूरी होने वाली थी. इसी बीच यह घटना सामने आयी है. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

