बिंदापाथर. सालूका गांव के दो फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में गांव में माइकिंग कर दोनों आरोपियों को सरेंडर करने काे कहा. थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि थाना कांड संख्या 64/ 23 (सालूका गांव) के मदन गोराई एवं दुलाल गोराई घटना के बाद फरार है. उन पर जमीन विवाद में गांव के ही बादल गोराई की हत्या कर देने का आरोप है. थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय ने वारंट जारी किया है, जिसका इश्तेहार सालूका गांव में चिपकाया गया है. अगर अब भी वे सरेंडर नहीं करते हैं तो न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है